अल्मोड़ा: प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डाँ. ओपी यादव 26 दिसंबर को उत्तरायणा हॉस्पीटल पपरशैली में ओपीडी करेंगे।हृदय रोगी या हृदय संबंधी किसी भी परेशानी से जुझ रहे या परामर्श लेने के इच्छुक इस ओपीडी का लाभ उठा सकते हैं।उत्तरायणा फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि डाँ. यादव की ओपीडी उत्तरायणा हाँस्पीटल में प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए पूर्व पंजीकरण कराया जा सकता है। पूर्व पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 91 98106 01252 पर संपर्क किया जा सकता है।