अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अस्पताल में भर्ती मरीज ने उठाया आत्मघाती कदम, मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

12:32 PM Oct 06, 2024 IST | editor1
Advertisement

पश्चिमी दिल्ली द्वारका के तारक अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर शुक्रवार रात को 63 वर्षीय बुजुर्ग मरीज ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मरीज की पहचान मोहन गार्डन के जय सिंह रावत के रूप में हुई है। जो कि काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Advertisement

Advertisement

प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजनो को सौंप दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहन गार्डन थाना पुलिस को शुक्रवार रात को जानकारी मिली कि अस्पताल में भर्ती मरीज ने ऊपर से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि जय सिंह रावत स्कूल में काम करते थे।

तीन वर्ष पहले ही वह सेवानिवृत्त हुए थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। पहले भी उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 28 सितंबर को उन्हें बुखार के साथ-साथ सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां पर दो-तीन दिनों तक उन्हें आइसीयू में रखा गया था।

इसके बाद उन्हें कमरे में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां पर उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल में उनकी पत्नी भी उनकी देखभाल कर रही थी। रात को करीब आठ बजे वह चौथी मंजिल पर गए और कथित तौर पर वहां से कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

उनके स्वजनो की ओर से अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी का आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी कर्मचारी होने की वजह से उनका इलाज कैशलेस चल रहा था।

Advertisement
Advertisement
Next Article