दिल्ली में 10 साल के बच्चे के बैग में मिली पिस्टल, जब पता चला टीचर को तो लिया यह एक्शन
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है एक 10 साल के बच्चे के स्कूल बैग में पिस्टल मिली इसके बाद पूरे स्कूल में सनसनी फैल गई। बच्चा शनिवार को अपने बैग में पिस्टल रख कर ले गया था जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी।
इस मामले में पुलिस से कहना है की सूचना मिलने के बाद छानबीन की गई तो पता चला की पिस्टल का लाइसेंस उसके पिता के नाम पर है जिनकी कुछ महीने पहले ही मौत हो गई है। पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी अब शुरू कर दी गई है और मामले की जांच चल रही है।
पहले भी हुई ऐसी घटना
आपको बता दे की ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के पास से 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ था। बताया गया की छात्रा ने कक्षा में बस्ती से पिस्तौल निकाल कर अपने साथियों को दिखाया था जिसके बाद वह डर गए थे। साथ ही छात्रों ने इस बात की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी थी। इसके बाद टीचर ने छात्र से तमंचा छीन लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
वहीं कुछ दिन पहले पहले राजस्थान के उदयपुर में एक छात्र स्कूल में धारदार चाकू लेकर पहुंचा था और साथी छात्र पर हमला कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान घायल छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद उदयपुर में काफी बवाल हुआ।