ऑस्ट्रेलिया से जापान जा रही फ्लाइट पर एक असाधारण घटना घटी। बताया जा रहा है कि यहां तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट में अचानक सभी की स्क्रीन पर एक अश्लील वीडियो चलने लगी। इससे यात्री काफी गुस्से में आ गए और उन्होंने इसकी शिकायत क्रू मेंबर्स से की। इसके बाद क्रू मेंबर भी जल्दबाजी में स्क्रीन को बंद करने की कोशिश करने लगे लेकिन करीब 1 घंटे बाद ही यह फिल्म बंद हो पाई। चालक दल के एक सदस्य का कहना है कि यह घटना तकनीकी खराबी कारण की हुई।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वांटास एयरलाइंस की फ्लाइट QF59 ने सिडनी से जापान के हानेडा के लिए उड़ान भरी थी। हर कोई यात्री इस यात्रा का आनंद ले रहा था लेकिन अचानक विमान में सभी यात्रियों के सामने स्क्रीन पर पिछले साल रिलीज हुई अश्लील फिल्म डैडीयो चलने लगी।इससे इस विमान में सफर कर रही महिलाएं और बच्चे शर्मसार हो गए। इसके बाद कई यात्रियों ने फिल्म की आवाज कम कर दी। हालांकि, क्रू मेंबर्स को स्क्रीन बंद करने में करीब एक घंटा लग गया।बताया जा रहा है कि क्वांटास एयरलाइन ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण अश्लील फिल्म अचानक शुरू हो गई। एयरलाइंस ने इसके लिए यात्रियों से माफी मांगी है और एयरलाइंस इस बात की जांच भी कर रही है कि अचानक यह फिल्म कैसे शुरू हो गई क्रू मेंबर्स से पूछताछ भी की जा रही है। सिस्टम में कुछ खराबी के कारण ऐसा हुआ है।