मध्य प्रदेश के ब्यावरा के बंजारी गांव में एक युवक अपने घर में आराम से सो रहा था तभी एक जहरीला सांप उसके कमरे में आया और उसने युवक को कान में काट लिया। घटना रात 12:00 की बताई जा रही है। और उस समय युवक के घर में हर कोई सो रहा था।जब युवक विक्रम के कराहने की आवाज़ें आने लगी तो देखा कि कान में सांप के काटने के निशान बने हुए थे घर वालों ने विक्रम को अस्पताल ले जाने के बजाय अगले दिन 12:00 तक झाड़ फूंक करने में लग रहे। इतना समय बीत जाने के बाद युवक के शरीर में जहर धीरे-धीरे और फैलता गया और उसके शरीर का दर्द भी बढ़ता गया। कुल मिलाकर विक्रम को झाड़-फूंक से बिल्कुल भी आराम नहीं मिला और उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई।अब इतनी देर के बाद घर वालों को जब कुछ समझ में नहीं आया तो उन्होंने विक्रम को अस्पताल ले जाने के बारे में सोचा तब तक बहुत ज्यादा देर हो चुकी थी।विक्रम को सांप काटने के बाद उसके घर वाले उसे कालका महाराज के चबूतरे पर झाड़-फूंक के लिए ले गए। यह झाड़ फूंक काफी लंबे समय तक चली लेकिन इसके बाद विक्रम को राहत नहीं मिली। विक्रम के घर वालों को लगा कि अब विक्रम की हालत और ज्यादा खराब हो रही है तो उन्होंने अंधविश्वास में समय न बिताते हुए विक्रम को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।डॉक्टर ने कहा- विक्रम कराह रहा था, धीरे-धीरे उसका शरीर नीला पड़ रहा था। जहर धीरे-धीरे करके शरीर में पहुंच फैल चुका था। ऐसे मे विक्रम के घरवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल जाकर पहुंचे, डॉक्टरों ने विक्रम का चेक-अप किया और उसे मृत घोषित कर दिया।