हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जमीन पर रखें हुए बोरे से आती थी अजीब सी आवाज  जब देखा तो उड़ गए होश  वीडियो हुआ वायरल देखिए

जमीन पर रखें हुए बोरे से आती थी अजीब सी आवाज, जब देखा तो उड़ गए होश! वीडियो हुआ वायरल देखिए

01:15 PM Aug 28, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। वही अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स के मिट्टी के घर में जमीन पर बिछाए बोरे के नीचे से अक्सर अजीब सी हिस्स-हिस्स की आवाज आती थी। घर वालों को शक हुआ तो उन्होंने सांप पकड़ने वाले मुरारी लाल उर्फ मुरली वाले हौसला (@murliwalehausla24) को बुलाया। मुरारी जब घर में गए और बोरे को हटाया तो उसके अंदर ढेर सारे सांप नजर आए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

इतने सारे सांपों को एक साथ देखकर कोई भी डर जाए। लेकिन मुरारी ने बड़े आराम से इन सांपों को पकड़ा। वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद मुरली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । ऐसा लगता है कि लोगों को जब सूचना मिली तो उन्होंने मुरली को इन सांपों को पकड़ने के लिए बुलाया मुरली घर के अंदर गए और उन्होंने जमीन पर पड़े बोरे को पलट कर देखा।

Advertisement

Advertisement

फिर उन्हें कुछ आहट हुई तो धीरे-धीरे बोरे को ऊपर की ओर उठाने लगे।अचानक उन्हें एक पूंछ नजर आने लगता है। ऐसे में बेखौफ होकर वो धीरे-धीरे बोरे को और ऊपर उठाने लगते हैं, तभी अचानक उन्हें ढेर सारे सांप बोरे के नीचे नजर आते है। ये सांप साइज में बहुत छोटे हैं
बोरा हटाने पर वो अंदर खुद को छुपाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह छुप नहीं पाते है। इंस्टाग्राम पर मुरली द्वारा शेयर किया गया सांपों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/reel/C9rE1l7I8m4/?igsh=eDZ3ZHF5NGE3Zm1l

Advertisement
×