सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। वही अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स के मिट्टी के घर में जमीन पर बिछाए बोरे के नीचे से अक्सर अजीब सी हिस्स-हिस्स की आवाज आती थी। घर वालों को शक हुआ तो उन्होंने सांप पकड़ने वाले मुरारी लाल उर्फ मुरली वाले हौसला (@murliwalehausla24) को बुलाया। मुरारी जब घर में गए और बोरे को हटाया तो उसके अंदर ढेर सारे सांप नजर आए।इतने सारे सांपों को एक साथ देखकर कोई भी डर जाए। लेकिन मुरारी ने बड़े आराम से इन सांपों को पकड़ा। वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद मुरली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । ऐसा लगता है कि लोगों को जब सूचना मिली तो उन्होंने मुरली को इन सांपों को पकड़ने के लिए बुलाया मुरली घर के अंदर गए और उन्होंने जमीन पर पड़े बोरे को पलट कर देखा।फिर उन्हें कुछ आहट हुई तो धीरे-धीरे बोरे को ऊपर की ओर उठाने लगे।अचानक उन्हें एक पूंछ नजर आने लगता है। ऐसे में बेखौफ होकर वो धीरे-धीरे बोरे को और ऊपर उठाने लगते हैं, तभी अचानक उन्हें ढेर सारे सांप बोरे के नीचे नजर आते है। ये सांप साइज में बहुत छोटे हैंबोरा हटाने पर वो अंदर खुद को छुपाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह छुप नहीं पाते है। इंस्टाग्राम पर मुरली द्वारा शेयर किया गया सांपों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।https://www.instagram.com/reel/C9rE1l7I8m4/?igsh=eDZ3ZHF5NGE3Zm1l