हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
दसवीं के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूद कर दी अपनी जान  स्कूल बैग में गंदी चीज मिलने से था दुखी

दसवीं के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूद कर दी अपनी जान, स्कूल बैग में गंदी चीज मिलने से था दुखी

07:47 PM Oct 18, 2024 IST | editor1
Advertisement

एक खबर राजस्थान के कोटा जिले से आ रही हैं, जहां रात एक नहीं बल्कि दो छात्रों ने सुसाइड किया। पहला सुसाइड नीट के स्टूडेंट ने किया तो दूसरा सुसाइड एक दसवीं में पढ़ने वाले छात्र ने किया। किशोर कई दिनों से तनाव में चल रहा था और उसने परिवार की गैर मौजूदगी में घर की छत से चलांग लगा दी। यह घटना आरके पुरम थाना क्षेत्र की है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

किसी छात्र में बैग में रख दी थी वो गंदी चीज

Advertisement

पुलिस ने बताया 16 साल का भावेश, काल भैरव बादल सामुदायिक भवन के नजदीक रहता था। कुछ दिन पहले उसे स्कूल से निकाल दिया गया था परिवार वालों को पता चला था कि किसी ने उसके बैग में तंबाकू और सिगरेट रख दी थी जिसकी वजह से मैनेजमेंट ने छात्र को निकाल दिया था। हालांकि परिवार वालों की लाख मिन्नत करने पर भी पिछले दिनों बच्चों को परीक्षा देने के लिए अलाउ कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी उसका स्कूल जाना बंद कर दिया गया था।

Advertisement

गलती नहीं कि फिर भी परिवार से मांगी थी माफी

भावेश के पिता रविंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने इसकी माफी भी मांग ली थी जबकि यह गलती उसकी नहीं थी। किसी छात्र ने उसके बैग में जानबूझकर यह सब रख दिया था क्योंकि वह ना तंबाकू खाता है और ना वह स्मोकिंग करता था। उसे जानबूझकर किसी ने फंसाया था। बच्चा खेलने और पढ़ने में भी काफी होशियार था। उसके पास 20 से भी ज्यादा मैडल थे फिर भी स्कूल ने उसे निकाल दिया जबकि यह गलती जुर्माना लगाकर माफ की जा सकती थी।

पढ़ने में बेहद होशियार था भावेश

भावेश के पिता रविंद्र मेडिकल कॉलेज में रेडियोग्राफर है। उन्होंने दोपहर में जब अपने बच्चों का अंतिम संस्कार किया तो रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया। शमशान घाट के बाहर ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे पिता रविंद्र का कहना था कि मेरा बेटा बहुत होशियार था। उसे कई मेडल भी मिले थे लेकिन स्कूल वालों की जिसने उसे ऐसा करने पर मजबूर कर दिया। पुलिस वालों ने कहा कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
×