यहां हुआ भीषण हादसा: जिंदा जल गए पांच लोग, कई बुरी तरह झुलसे, 20 गाड़ियां खाक
राजस्थान के जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। एक CNG से भरे ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर में टक्कर मार दी। टक्कर के कारण दोनों वाहनों में जबरदस्त धमाका हुआ और आग भड़क गई।
हादसे का असर:
इस भीषण हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 15 से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे की चपेट में 20 से ज्यादा गाड़ियां आ गईं, जिनमें एक बस भी शामिल थी। बस में सवार यात्रियों ने समय रहते उतरकर अपनी जान बचाई।
फैक्ट्री और हाईवे पर असर:
आग ने पास की एक फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। हादसे के कारण अजमेर हाईवे पर आवाजाही बंद कर दी गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन:
फायर ब्रिगेड कर्मियों, सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल भी हादसे में घायल लोगों से मिलने जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स:
यह हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर हुआ। टैंकर में ब्लास्ट होने के कारण उसमें भरा केमिकल सड़क पर फैल गया। सड़क पर बिखरे केमिकल में लगी आग ने आसपास खड़ी गाड़ियों और हाईवे किनारे की फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
धुएं का गुबार और कठिनाई:
केमिकल और CNG की दुर्गंध के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आई। आग के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत हुई। राहत की बात यह रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची।
हादसे की वजह:
केमिकल से भरा टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर जा रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने, जयपुर से आ रहे एक ट्रक ने अजमेर के लिए यूटर्न लिया और टैंकर से टकरा गया। टक्कर लगते ही टैंकर फट गया और केमिकल सड़क पर फैल गया। आग ने CNG और केमिकल को पकड़ लिया, जिससे आग और भीषण हो गई।