यहां भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, चार लोग दबे मलबे में , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जिम था। मलबे में चार लोग दबे हुए हैं। जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस मामले में बताया जा रहा है कि पास वाली बिल्डिंग में काम चल रहा था, जिसमें खुदाई का कार्य किया जा रहा था। जिस वजह से बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत मोहाली के सोहना इलाके में गिरी है।
इसकी शुरुआत में यह पता नहीं चल पा रहा था कि इसके अंदर कितने लोग दबे हैं लेकिन प्रशासन ने आशंका जताई थी कि इसके अंदर लोग दबे हो सकते हैं। दुर्घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है जिसमें जेसीबी मशीनें मौके पर नजर आ रही हैं और मलबे को हटाने का काम चल रहा है। आसपास काफी भीड़ जुटी हुई है। मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि, ''बिल्डिंग गिरने की खबर मिली है। अभी पता नहीं है कि कितने लोग दबे हुए हैं। क्योंकि लगातार ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम, जेसीबी मशीन और हमारी टीम लगी हुई है। जनता भी सहयोग कर रही है।
कोई अंदर फंसा होगा तो बाहर निकाल लिया जाएगा। शुरुआती जानकारी में सामने आया कि बिल्डिंग तब गिरी जब नजदीक में एक बेसमेंट को खोदा जा रहा था। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सोहना गांव के पूर्व सरपंच परविंद सिंह सोहना ने बताया कि उन्हें पता चला कि जिम को नकुसान हुआ है और घटना के वक्त कुछ युवक जिम में थे।पूर्व सरपंच ने आगे बताया, ''अभी तक हमें नहीं पता कि क्या हुआ है। हम पता लगा रहे हैं कि कोई फंसा तो नहीं और प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने की अपील कर रहे हैं।