अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

यहां भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, चार लोग दबे मलबे में , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

03:13 PM Dec 22, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जिम था। मलबे में चार लोग दबे हुए हैं। जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस मामले में बताया जा रहा है कि पास वाली बिल्डिंग में काम चल रहा था, जिसमें खुदाई का कार्य किया जा रहा था। जिस वजह से बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत मोहाली के सोहना इलाके में गिरी है।

Advertisement

इसकी शुरुआत में यह पता नहीं चल पा रहा था कि इसके अंदर कितने लोग दबे हैं लेकिन प्रशासन ने आशंका जताई थी कि इसके अंदर लोग दबे हो सकते हैं। दुर्घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है जिसमें जेसीबी मशीनें मौके पर नजर आ रही हैं और मलबे को हटाने का काम चल रहा है। आसपास काफी भीड़ जुटी हुई है। मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि, ''बिल्डिंग गिरने की खबर मिली है। अभी पता नहीं है कि कितने लोग दबे हुए हैं। क्योंकि लगातार ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम, जेसीबी मशीन और हमारी टीम लगी हुई है। जनता भी सहयोग कर रही है।

Advertisement

कोई अंदर फंसा होगा तो बाहर निकाल लिया जाएगा। शुरुआती जानकारी में सामने आया कि बिल्डिंग तब गिरी जब नजदीक में एक बेसमेंट को खोदा जा रहा था। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सोहना गांव के पूर्व सरपंच परविंद सिंह सोहना ने बताया कि उन्हें पता चला कि जिम को नकुसान हुआ है और घटना के वक्त कुछ युवक जिम में थे।पूर्व सरपंच ने आगे बताया, ''अभी तक हमें नहीं पता कि क्या हुआ है। हम पता लगा रहे हैं कि कोई फंसा तो नहीं और प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने की अपील कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article