For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
बेंगलुरु में हुआ दर्दनाक हादसा  पार्क की गई गाड़ी से फंसकर गिर गया बच्चा फिर पीछे से आ रही गाड़ी ने कुचल दिया सिर

बेंगलुरु में हुआ दर्दनाक हादसा, पार्क की गई गाड़ी से फंसकर गिर गया बच्चा फिर पीछे से आ रही गाड़ी ने कुचल दिया सिर

12:36 PM Oct 14, 2024 IST | editor1

चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र से एक बेहद दुखद और हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक 7 साल के बच्चे की सड़क पर अजीबोगरीब तरीके से मौत हो गई। यह दुर्घटना दोपहर के समय की है। यह घटना बेंगलुरु के चामराजपेट के हेल गुड्डदाहल्ली में हुई।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है यहां किसी ने एक स्कूटी पार्क कर दी थी जिसकी वजह से बच्चा उसके हैंडल में गलती से कंधा टकराने से जमीन पर अचानक गिर गया। इसके बाद वही पीछे से आ रहे एक माल वाहक वाहन लड़के के सिर के ऊपर से गुजर गया जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है।

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेट के सामने कुछ स्कूटी खड़ी हुई है। इसी दौरान एक व्यक्ति जा रहा होता है। उसके पीछे से एक 7 वर्षीय छोटा बच्चा आ रहा होता है। बच्चा जैसे ही घर के बाहर सड़क के किनारे पार्क की गई स्कूटी के पास पहुंचता है, वैसे ही वह स्कूटी के हैंडल से टकरा जाता है जिससे वह लड़खड़ाकर नीचे गिर जाता है।

इसी बीच पीछे से आ रही एक माल वाहक गाड़ी बच्चे के सिर को कुचल देती हैं, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो जाती है। इस घटना के बाद माल वाहक रुक जाता है। पीछे से आ रहे हैं कुछ लोगों की नजर जब इस पर पड़ती है तो वह तुरंत बच्चे को वाहन के नीचे से खींचकर साइड में करते हैं। इस दौरान माल वाहक वाहन में सवार एक व्यक्ति उतरता है और आगे की तरफ भाग जाता है।

हालांकि इस मामले में पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है। घटना के इस वीडियो को देखकर लोग काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement
×