हाई स्पीड में आ रहे ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, सामान निकाल रहे तीन लोगों की मौके पर हुई मौत
दक्षिणी पश्चिमी जिले के वसंत कुंज थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर सोमवार तड़के भीषण सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं निधि पत्नी गौरव व कांता देवी पत्नी सुरेन्द्र दयाल और बस के कंडक्टर अभिषेक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह लोग बस की पीछे डिग्गी से अपना सामान निकाल रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी।
इससे दोनों ही मृतक बस और ट्रक के बीच बुरी तरह पिस गए। ट्रक चालक तौफीक पुत्र सोहराब भी ट्रक के केबिन में फंस गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद केबिन को काटकर उसे बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। वसंत कुंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।
शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि ट्रक चालक को झपकी लग गई थी। सोमवार तड़के लगभग 04:45 बजे वसंतकुंज(नार्थ ) थाना पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसआई रिषिकांत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें एनएच-48 पर लोहमोड होटल के सामने गुरुग्राम की ओर सड़क किनारे अशोक लीलैंड बस व ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मिले।
पुलिस टीम को घटनास्थल पर दो महिलाएं व एक व्यक्ति का शव मिला। चालक सीट पर फंसा हुआ था
मृतकों की पहचान बस कंडक्टर घड़िया, फर्रुखाबाद, यूपी निवासी अभिषेक पुत्र ओमपाल सिंह (19), गांव ब्रंपुर, जिला- एटा, यूपी निवासी निधि पत्नी गौरव (20) और गांव ब्रंपुर, जिला- एटा, यूपी निवासी कांता देवी पत्नी सुरेन्द्र दयाल(50)के रूप में हुई। दोनों महिलाएं सास-बहू हैं।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह बस फर्रुखाबाद से दिल्ली कपासहेड़ा आई थी। महिपालपुर में बस एनएच-48 पर मृतक निधि व कांता देवी को उतारने सड़क किनारे रुकी थी। बस कंडेक्टर अभिषेक दोनों महिलाओं का सामान बस की पीछे डिक्की से उतरवा रहा था। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपे।
वसंतकुंज नार्थ थाना पुलिस ने तीनों ही शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवार को सौंप दिए। परिजन शवों को लेकर सोमवार शाम को यूपी के लिए रवाना हो गए थे।