अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

एक अनोखी चाय की दुकान, बिना दुकानदार के ही चलती है, जानिए इस दुकान के बारे में

03:14 PM Dec 05, 2024 IST | editor1
Advertisement

हुगली के सेरामपुर में एक अनोखी चाय की दुकान है, यह दुकान दुकानदार के बिना ही चल रही है। बंगालियों का चाय के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। सुबह हो या शाम, चाय के साथ चर्चा करना उनकी आदत है।

Advertisement

Advertisement

राज्य से देश की राजनीति तक, हर मुद्दे पर बहस का अड्डा चाय की टेबल ही होती है। सेरामपुर के "छात्रा काली बाबू श्मशान" के सामने स्थित यह चाय की दुकान करीब 300-350 साल पुरानी है।

Advertisement

Advertisement

पहले यह दुकान बाजार की शान हुआ करती थी, लेकिन पिछले 80-90 वर्षों से यह चाय की दुकान बन गई। इस दुकान सबसे खास बात यह है कि इस दुकान में ग्राहक खुद ही चाय बनाते हैं और तय कीमत का पैसा बॉक्स में डाल देते हैं।

इस चाय की दुकान का कोई स्थायी दुकानदार नहीं है। इस दुकान को चलाने वाले ग्राहक खुद इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। दुकान के असली मालिक का निधन कई साल पहले हो चुका है। अब दुकान के मालिक का काम केवल सुबह दुकान खोलने तक सीमित है। उसके बाद ग्राहक ही चाय बनाते हैं और खुद सर्व करते हैं।

दुकान के नियमित ग्राहक बताते हैं कि वह यहां सिर्फ चाय पीने नहीं, बल्कि बातचीत और समय बिताने आते हैं। शाम को जब चाय बनाने वाला कोई नहीं होता, तो वे खुद चाय बना लेते हैं। रिटायर्ड लोग यहां आकर अपने दोस्तों के साथ बाते करते हैं और कभी-कभी खुद चाय बनाते हैं। यही वजह है कि यह दुकान आज तक बंद नहीं हुई।

Advertisement
Advertisement
Next Article