राजस्थान के फलोदी जिले में सोमवार को सुबह 8:00 बजे एक स्कूल कैंपर के पलटने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि यह कैंपर मरुस्थल पब्लिक स्कूल का था। पुलिस का कहना है कि यह घटना रानीसर गांव की है। सोमवार सुबह जब एक कैंपर बच्चों को भरकर स्कूल ले जा रहा था तभी गांव से गुजरते समय यह हादसा हो गया। इसमें करीब 15 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे गांव के नजदीक स्थित एक निजी स्कूलों में पढ़ने जा रहे थे लेकिन अचानक गाड़ी बेकाबू हो गई और पलट गई और खेतों में जाकर फंस गई।इस हादसे में अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 10 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी बच्चों की उम्र 6 साल से लेकर 10 साल के बीच की है।खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब यह देखा तो वह तुरंत अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और इसके बारे में पुलिस को भी सूचना दी। उन्होंने गाड़ी को सीधा किया सभी बच्चों को निजी वाहन से निकाला गया और नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी।गंभीर रूप से घायल 10 बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कैंपर गाड़ी अचानक सड़क के किनारे से गुजरने के दौरान बेकाबू होकर खेत में पलट गई, जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनके सिर में गंभीर चोट लगी है ।कैंपर गाड़ी गांव के पास स्थित मरुस्थल पब्लिक स्कूल की थी , जो पडियाल मार्ग से होकर गुजर रही थी। घटना के बारे में सुनकर स्कूल प्रबंधन और बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां पता चला बच्चों को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया है तो वे लोग जोधपुर जिला अस्पताल पहुंचे । वहां बच्चों का इलाज किया जा रहा है।