हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
एक ऐसी शादी जिसमें पंडित ने ना पढ़े मंत्र  और ना ही निभाई कोई रस्में  संविधान की शपथ लेकर आजीवन साथ रहने का ली शपथ

एक ऐसी शादी जिसमें पंडित ने ना पढ़े मंत्र, और ना ही निभाई कोई रस्में, संविधान की शपथ लेकर आजीवन साथ रहने का ली शपथ

03:22 PM Dec 22, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

भारत में जब भी किसी हिंदू जोड़े की शादी होती है तो उस शादी में पंडित मंत्र पढ़ते हैं, उन्हें सात कसमें खिलाई जाती हैं और अग्नि के सात फेरे लेकर और अग्नि को साक्षी मांगकर वह पवित्र बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कापू गांव में एक अनोखा मामले सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement
Advertisement

यहां जोड़े ने शादी के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करने के बजाय भारतीय संविधान की शपथ लेकर जन्म-जन्मांतर के बंधन में बंधने का फैसला लिया।

Advertisement

टीओआई के मुताबिक, इस जोड़े ने 18 दिसंबर को शादी करते समय 'सात फेरे' और 'बैंड बाजा' जैसी पारंपरिक रस्मों को दरकिनार कर दिया। उनके इस कदम ने उनके समुदाय के लोगों सहित कई लोगों को प्रभावित किया है। दुल्हन प्रतिमा लहरे और दूल्हे इमान लहरे ने शादी की किसी भी पारंपरिक रस्म को ना निभाने का फैसला लिया। उन्होंने 'मंगल सूत्र' और 'सिंदूर' जैसी रस्में भी नहीं निभाई। इसके बजाय, उन्होंने भारतीय संविधान की शपथ लेकर जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने की शपथ ली। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर के सामने ताउम्र साथ निभाने की कसम खाई।

Advertisement

दूल्हे इमान लहरे ने बताया कि यह कदम मुख्य तौर पर फिजूलखर्ची से बचने के लिए उठाया गया था। उन्होंने बताया, 'इस तरह की शादी से फिजूलखर्ची से बचा जा सकता है।' उन्होंने आगे कहा, 'हमने अपने परिवारों की मंजूरी से ऐसी शादी करने का फैसला किया, ताकि बेवजह के खर्च से बचा जा सके।'

कपल की यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। कई लोग इस आयोजन से प्रभावित हुए, उन्होंने इसे 'विवाह के प्रति सार्थक दृष्टिकोण' बताया और कहा कि अन्य लोग इस तरह की सादी शादी से प्रेरणा ले सकते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि जोड़े के समुदाय के सदस्यों और माता-पिता ने उनके फैसले पर खुशी जताई और नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया।

Advertisement
×