For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 3 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार  पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 3 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

08:30 PM Oct 16, 2024 IST | editor1
Advertisement

बीते दिनों 14 अक्टूबर को पंचवटी कालोनी करायल हल्द्वानी निवासी विकास जोशी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी एक ब्यूटी पार्लर तैयार होने के लिए गई थी और वह अपने साथ जेवरात भी ले गयी थी लेकिन वहां से सोने का हार चोरी हो गया। जिस पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement

वही एसएसपी के निर्देश में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से चोरी में लिप्त महिला का पता लगाकर अभियुक्ता को चोरगरिया रोड़ उपखनिज निकासी गेट नन्धौर द्वितीय के सामने से मय वाहन स्कूटी नं. UK04AG 2603 के उसके द्वारा चोरी किये गये सोने के हार के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में चोरी के 07 अभियोग पंजीकृत हैं।

Advertisement

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्ता - जसलीन कौर उर्फ प्रीति पुत्री मनोहर सिंह निवासी आवास-विकास विवेकानन्द स्कूल के सामने, थाना – हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल उम्र- 21 वर्ष,

बरामदगी -एक अदद पीलीधातु की गले की हार (कीमत करीब तीन लाख रूपये) व वाहन स्कूटी नं0- UK04AG 2603

Advertisement