मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला के साथ घर के बाहर युवक ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
Chain snatching in Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से चेन स्नेचिंग का एक मामला सामने आ रहा है। यहां आदर्श कॉलोनी में रहने वाली एक महिला सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। जब वह लौट रही थी तब उसके साथ यह वारदात हुई।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
सीसीटीवी में आप देख सकते हैं कि एक महिला मॉर्निंग वॉक से लौट रही थी। तभी वह अपने घर के दरवाजे के बाहर खड़ी होती है और वह दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही होती है और महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो जाता है। वहीं, ये पूरी वारदात घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हो जाती है।
अब मुजफ्फरनगर की पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगी हुई है और गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। आपको बता दे ये घटना उस समय की है जब पूरा देश आजादी के जश्न को मना रहा था और बदमाश वारदात करके फरार हो गया। सबसे खास बात यह है कि यह वारदात महिला के ठीक घर के बाहर हुई है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आजकल महिलाएं और कोई भी शख्स बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।