उधमसिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव निवासी मंजीत सिंह पुत्र टहल सिंह की नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनाम भरकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की फोरेंसिक टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटा रही है।एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आज दोपहर में पुलिस को जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव के पास सड़क पर एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।पुलिस घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर भी गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त कलियांवाला गांव निवासी मंजीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मुताबिक इस वारदात को सुनसान क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। अभी मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।