मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। युवक के परिजनों के बताया कि उसने मैगी खाई थी, जिससे शायद उसे फूड पॉइजनिंग हो गई होगी और उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत की असल कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।परिजनों ने यह दावा किया है कि अगर पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह भोजन में शामिल मैगी पाई जाती है तो संबंधित कम्पनी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार राघौगढ़ निवासी 25 वर्षीय हेमंत कुमार मीना को स्वास्थ्य खराब होने के बाद बुधवार-गुरुवान दरमियानी रात लगभग 2 बजे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में हेमंत की ईसीजी की जा रही थी, इसी दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से कुछ ही घंटों पहले हेमंत ने अपने घर में भोजन किया था, जिसमें बड़ी मात्रा मैगी शामिल थी। परिजनों को आशंका है कि मैगी की गुणवत्ता खराब रही होगी, इसी वजह से खाना जहर में तब्दील हो गया और हेमंत की मौत हो गई। चिकित्सकों ने हेमंत के शव का पोस्टमार्टम कराया है, रिपोर्ट आने के बाद वजह साफ हो जाएगी।