बीते दिनों चमोली के नंदानगर में एक युवक द्वारा नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पूर्व युवक और किशोरी की तलाश के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र के जंगलों में कांबिंग भी की गई थी। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई थी। वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार बीते दिनों थाना नंदानगर में आकर एक व्यक्ति ने यह सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है, जिसके बाद युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। परिजनों की तहरीर के आधार कर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस के मुताबिक आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। जबकि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से आरोपी की खोज की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को नंदानगर-सुतोल मोटरमार्ग पर सगोला के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है।