अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

ताड़ीखेत‌ के अभिषेक, दीपक, गोविंद, त्रिभुवन व आशीष राज्य स्तरीय टीटी प्रतियोगिता के लिए चयनित

10:11 PM Sep 07, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Abhishek, Deepak, Govind, Tribhuvan and Ashish of Tadikhet selected for state level TT competition.

Advertisement

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ताड़ीखेत ब्लॉक का रहा दबदबा

Advertisement

रानीखेत::ताड़ीखेत ब्लॉक के अभिषेक, दीपक, गोविंद, त्रिभुवन व आशीष सहित पांच बच्चों का चयन राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

Advertisement


इन सभी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


उक्त संबंध में जानकारी देते ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डा. शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ताड़ीखेत ब्लॉक का दबदबा रहा। जिसमें राइका सिलोर महादेव के अभिषेक खाती, दीपक खत्री, राउमावि चौगांव के गोविंद सिंह रावत, त्रिभुवन सिंह रावत तथा राइका जैना के आशीष नेगी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत हासिल कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ये सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में डा.दिगंबर बिष्ट व श्रीमती मृदुला कृतिका जोशी ने बतौर प्रभारी कोच प्रतिभाग किया।

बच्चों की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक डा. प्रमोद नैनवाल, प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, बीईओ हरेंद्र शाह, प्रधानाचार्य राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताडीखेत रोशन लाल, ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डा. शिवराज सिंह बिष्ट, चंदन सिंह मेहरा व मनमोहन देव आदि ने हर्ष व्यक्त कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
Advertisement
Tags :
Abhishekalmora newsDeepakGovind
Advertisement
Next Article