हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में नहीं थम रहें हादसे  खाई में जा गिरी अनियंत्रित कार  तीन की हुई मौत

उत्तराखंड में नहीं थम रहें हादसे, खाई में जा गिरी अनियंत्रित कार, तीन की हुई मौत

03:28 PM Dec 11, 2024 IST | editor1
Advertisement

पौड़ी जिले के द्वारीखाल विकासखंड के सिलोगी-पोगठा मोटरमार्ग पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम कौंदा के निकट एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के के मुताबिक ग्राम कुठार (पोस्ट हथनूड़) निवासी विनोद सिंह नेगी (58) अपनी पत्नी चम्पा देवी नेगी (54) और पुत्र गौरव सिंह नेगी (26) के साथ दिल्ली से अपने गांव लौट रहे थे। वह अपने निजी वाहन (DL10CU 6560) से सामूहिक पूजा में भाग लेने के लिए यात्रा में जा रहें थे। जब उनकी कार ग्राम कौंदा के पास पहुंची, तो सड़क पर घास और फिसलन के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क किनारे उगी लंबी घास है, जिससे वाहन चालकों को स्पष्ट दृश्यता नहीं मिल पाती। यह सड़क पीडब्ल्यूडी लैंसडाउन के अधीन है, लेकिन बरसात खत्म होने के बाद भी सड़क किनारे की सफाई नहीं की गई है। जाखणीखाल-अमोला-दाबड़ मार्ग की स्थिति भी ऐसी ही बताई जा रही है। स्थानीय निवासियों ने पीडब्ल्यूडी से सड़क की साफ-सफाई और मरम्मत के कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। क्षेत्रीय नेताओं ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने की बात कही है।

Advertisement
×