For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
घूसखोरी की लत  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

घूसखोरी की लत, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

10:47 AM Sep 11, 2024 IST | editor1
Advertisement

देहरादून। सरकारी विभागों में जहां एक ओर सभी कर्मचारी ईमानदारी के साथ अपना‌ काम कर रहे हैं वहीं कुछ कर्मचारी घूसखोरी की लत के चलते गिरफ्तार किए जा रहे हैं। ताज़ा ख़बरें राजधानी देहरादून से प्राप्त हुई है जहां घूसखोरी की आदत के चलते असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement

दरअसल मंगलवार को सीबीआई ने एलआईसी देहरादून के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति के पेंडिंग बिलों के भुगतान व पहले से भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर 57 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी ली जा रही है।

Advertisement

Advertisement

वहीं देहरादून के हरबर्टपुर बिजली घर में मंगलवार शाम को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा और जेई को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बिजली के कनेक्शन लगाने के एवज में जेई रिश्वर की मांग कर रहा है। दोनो ही मामलों में जांच एजेंसियों ने कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Advertisement