For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा के बाद अब यहां के बीजेपी नेता पर लगे आरोप पुलिस जांच में जुटी

अल्मोड़ा के बाद अब यहां के बीजेपी नेता पर लगे आरोप,पुलिस जांच में जुटी

01:52 PM Sep 01, 2024 IST | Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा के बाद अब लालकुआं में भी बीजेपी के एक नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस बार मामला एक महिला कर्मचारी के शारीरिक शोषण का है। महिला ने लालकुआं कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement


महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति का स्वर्गवास हो चुका है, और वह 2021 में लालकुआं आई थी। उस समय उसे नौकरी की जरूरत थी। तब उस बीजेपी नेता ने उसे एक सहकारी संस्था में आउटसोर्स पर नौकरी दिलाई। इसके बाद, कुछ समय बाद, उस नेता ने उसे परमानेंट नौकरी का झांसा देकर एक होटल में बुलाया। वहां उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

Advertisement

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने इस घटना का विरोध किया तो नेता ने उसे नौकरी से निकालने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी। महिला ने आगे कहा कि डर के कारण वह चुप रही, लेकिन नेता का अत्याचार यहीं नहीं रुका। उसने अपनी धमकियों का सिलसिला जारी रखा और कई बार उसे शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। यही नहीं, उसने अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर नेता ने महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement


पीड़ित महिला ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई और फिर अपने अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची। वहां महिला एसआई ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए और जांच शुरू कर दी है।


इस घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी नेता भड़क गए। भुवन पोखरिया समेत कई कांग्रेस नेता कोतवाली पहुंचे और उन्होंने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज करने और आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसियों ने कोतवाली में देर रात तक धरना दिया और कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि जांच जारी है और आरोप सत्य पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

Advertisement
×