अल्मोड़ा के बाद अब लालकुआं में भी बीजेपी के एक नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस बार मामला एक महिला कर्मचारी के शारीरिक शोषण का है। महिला ने लालकुआं कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति का स्वर्गवास हो चुका है, और वह 2021 में लालकुआं आई थी। उस समय उसे नौकरी की जरूरत थी। तब उस बीजेपी नेता ने उसे एक सहकारी संस्था में आउटसोर्स पर नौकरी दिलाई। इसके बाद, कुछ समय बाद, उस नेता ने उसे परमानेंट नौकरी का झांसा देकर एक होटल में बुलाया। वहां उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने इस घटना का विरोध किया तो नेता ने उसे नौकरी से निकालने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी। महिला ने आगे कहा कि डर के कारण वह चुप रही, लेकिन नेता का अत्याचार यहीं नहीं रुका। उसने अपनी धमकियों का सिलसिला जारी रखा और कई बार उसे शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। यही नहीं, उसने अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर नेता ने महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित महिला ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई और फिर अपने अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची। वहां महिला एसआई ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए और जांच शुरू कर दी है।इस घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी नेता भड़क गए। भुवन पोखरिया समेत कई कांग्रेस नेता कोतवाली पहुंचे और उन्होंने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज करने और आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसियों ने कोतवाली में देर रात तक धरना दिया और कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि जांच जारी है और आरोप सत्य पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।