टर्की में आए विनाशकारी भूकंप (earthquake) ने वहां जीवन को तहस नहस कर रख दिया हैं। इसका प्रभाव हर क्षेत्र में पड़ा है। मकान जमीजोंद हो गए। कई कई मंजिला इमारते खाक में मिल गयी। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वीडियो को अपलोड करने वाले शख्स के अनुसार भूकंप के कारण एक पेड़ के दो हिस्से हो गए।#Amazing: the displacement of the tectonic fault after the #earthquake in #Turkey opened the #earth and split this #olive #tree in two halves, which were left separated by 10 meters. pic.twitter.com/amZpTt2vS9— 🇹🇷 🇬🇧 Turkey Türkiye (@Anatolia_Today) March 8, 2023Turkey Türkiye के टविटर हैंडल से जारी इस वीडियो में कहा गया है कि Turkey में earthquake के बाद टेक्टोनिक फॉल्ट के खिसकने के कारण धरती फट गयी और इसने जैतून के पेड़ को एक दूसरे से लगभग 10 मीटर अलग—थलग कर दिया।नोट उत्तरा न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता