For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हरिद्वार में हुई करोड़ की डकैती के बाद अब डीआईजी ने अपनाया सख्त रुख  घटनास्थल का खुद किया मुआयना

हरिद्वार में हुई करोड़ की डकैती के बाद अब डीआईजी ने अपनाया सख्त रुख, घटनास्थल का खुद किया मुआयना

04:09 PM Sep 04, 2024 IST | editor1

उत्तराखंड के हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की वारदात होने के बाद अब हर जगह बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोपहर में करीब 1:30 बजे शहर के सबसे व्यस्त रानीपुर मोड़ पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया था।

Advertisement

Advertisement

बालाजी ज्वैलर्स शोरूम पर हुई डकैती में बदमाशों ने करीब 5 करोड़ की ज्वेलरी की डकैती की और कैश भी लेकर फरार हो गए। डकैती के दूसरे दिन पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने घटनास्थल का खुद निरीक्षण किया और हरिद्वार पुलिस को इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड का कहना है की डकैती को अंजाम देने वाले स्थानीय ना होकर बाहरी राज्य के भी हो सकते हैं क्योंकि अभी तक कोई चेहरा सामने नहीं आया है और डकैती के समय सभी ने अपना मुंह ढक रखा था।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने अधिकारियों के साथ शो रूम का निरीक्षण किया और व्यापारियों से भी बात की। आईजी ने व्यापारियों को मामले के जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की डकैती की जांच के लिए पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोरों के पीछे लगा दिया है और वैज्ञानिक तरीकों का भी सहारा लिया जा रहा है।अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हरिद्वार के रानीपुर मोड़ क्षेत्र के बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। डकैतो ने दुकान में घुसते ही वहां मौजूद लोगों पर मिर्ची वाला स्प्रे छिड़क दिया था और फायरिंग करनी शुरू कर दी थी और तमंचे के दम पर चोरों ने ज्वेलर्स शोरूम में लूट को अंजाम दिया था।

ज्वेलर्स शोरूम डकैती की घटना को अंजाम देने के दौरान बदमाश अपने चेहरे पर नकाब पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान न हो सके और वह आसानी से चोरी कर फरार हो जाए। इन दिनों उत्तराखंड में बदमाशों का आतंक जारी है। बेखौफ बदमाश लूट जैसी घटनाओं को बहुत ही आसानी से वारदात दे रहे हैं।

Advertisement
×