Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड के हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की वारदात होने के बाद अब हर जगह बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोपहर में करीब 1:30 बजे शहर के सबसे व्यस्त रानीपुर मोड़ पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया था।
बालाजी ज्वैलर्स शोरूम पर हुई डकैती में बदमाशों ने करीब 5 करोड़ की ज्वेलरी की डकैती की और कैश भी लेकर फरार हो गए। डकैती के दूसरे दिन पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने घटनास्थल का खुद निरीक्षण किया और हरिद्वार पुलिस को इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड का कहना है की डकैती को अंजाम देने वाले स्थानीय ना होकर बाहरी राज्य के भी हो सकते हैं क्योंकि अभी तक कोई चेहरा सामने नहीं आया है और डकैती के समय सभी ने अपना मुंह ढक रखा था।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने अधिकारियों के साथ शो रूम का निरीक्षण किया और व्यापारियों से भी बात की। आईजी ने व्यापारियों को मामले के जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की डकैती की जांच के लिए पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोरों के पीछे लगा दिया है और वैज्ञानिक तरीकों का भी सहारा लिया जा रहा है।अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हरिद्वार के रानीपुर मोड़ क्षेत्र के बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। डकैतो ने दुकान में घुसते ही वहां मौजूद लोगों पर मिर्ची वाला स्प्रे छिड़क दिया था और फायरिंग करनी शुरू कर दी थी और तमंचे के दम पर चोरों ने ज्वेलर्स शोरूम में लूट को अंजाम दिया था।
ज्वेलर्स शोरूम डकैती की घटना को अंजाम देने के दौरान बदमाश अपने चेहरे पर नकाब पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान न हो सके और वह आसानी से चोरी कर फरार हो जाए। इन दिनों उत्तराखंड में बदमाशों का आतंक जारी है। बेखौफ बदमाश लूट जैसी घटनाओं को बहुत ही आसानी से वारदात दे रहे हैं।