Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड में निकाय चुनाव में अभी देरी हो रही है लेकिन कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी रणनीति तेज कर ली है। पार्टी ने विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है ताकि चुनाव प्रचार और संगठनात्मक कार्यों को मजबूत किया जा सके।
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि देहरादून जनपद में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। वही हरिद्वार में वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी को निकाय चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है।
उत्तरकाशी में सूर्यकांत धस्माना, चमोली में विधायक मदन सिंह बिष्ट, टिहरी में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग में पूर्व मंत्री प्रसाद मैथानी को यह जिम्मेदारी दी गई है। वही पौड़ी में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को अपने जिले का प्रभार दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इसी प्रकार कुमाऊँ मंडल में पिथौरागढ़ जनपद में भागीरथ भट्ट को नेतृत्व सौंपा गया है। चंपावत में पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह को उत्तरदायित्व दिया गया। अल्मोड़ा में विधायक हरीश धामी, बागेश्वर में सतीश नैनवाल, नैनीताल में गोविंद सिंह कुंजवाल, उधम सिंह नगर में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत को पार्टी ने चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी में हर जिले के लिए अनुभवी नेताओं को उतारने का निर्णय लिया है। पार्टी का मानना है कि यह कदम निकाय चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।