हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद के बाद  अब वृंदावन में पड़ा छापा  डर से भागे दुकानदार

तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद के बाद, अब वृंदावन में पड़ा छापा, डर से भागे दुकानदार

09:16 AM Sep 24, 2024 IST | editor1
Advertisement

तिरुपति बालाजी के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के बाद अब सपा सांसद डिंपल यादव ने वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के आसपास के दुकानों पर मिलने वाले प्रसाद की जांच करने की मांग की है।
जिसके बाद से खाद्य विभाग भी हरकत में आ गया है और खाद्य विभाग ने बताया कि अभी तक 27 सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच 15 दिन में आएगी। वही हैरान करने वाली बात यह हैं कि जब टीम ने छापेमारी की तो जांच की डर से कई दुकानें बंद मिलीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

वहीं मंदिर के गोसाईयों ने बताया कि मंदिर में जो प्रसाद बनता है उसके लिए सूखी सामग्री बाजार से आती है और जो घी का इस्तेमाल होता है वह गौशाला में बना होता है, तब भगवान को प्रसाद लगता है। साथ ही मंदिर में बाहर के किसी भी सामान का भोग नहीं लगता।

Advertisement

Advertisement

121 यशु गोस्वामी सेवायत बांके बिहारी मंदिर उधर खाद्य विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई से प्रसाद के नाम पर मिलावटी प्रसाद बनाने वालो दुकानदार दुकान बंद करके रखे हुए हैं, तो वहीं जो दुकानदार बिना मिलावट का प्रसाद तैयार कर रहा है उनकी दुकान खुली हुई है।

जिन दुकानदार ने अपनी दुकाने खोल रखीं हैं उनमें से एक ने न्यूज 18 को बताया कि वह अपने कारखाने पर ही प्रसाद तैयार करते हैं, जिसके लिए उनका एक भाई कारखाने पर रहता है और सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से कारखाने पर नजर रखी जाती है, ताकि किसी भी कारीगर के द्वारा कोई गलत हरकत ना की जाए। फिलहाल प्रसाद पर पॉलिटिक्स जारी है और अब देखना होगा कि पॉलिटिक्स कब और कहा जाकर थमेगी।

Advertisement
×