भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में ओलंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। जिससे वह न सिर्फ केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं है। उनको ओवरवेट की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।इसको लेकर रेस्लर पूजा ढांडा ने ब़ड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विनेश के साथ कोई साजिश नहीं। वजन बढ़ना साधारण बात है। एक तय समय ही होता है, तय समय तक अगर वेट ज्यादा हुआ तो कार्रवाई होती है। पहले भी ऐसा हो चुका है। मैच से पहले वेट जांचा जाता है। उसी प्रक्रिया में विनेश फोगाट डिस्क्वालीफाई हुई।बता दें कि इस खबर के मिलते ही महावीर फोगाट के आंखों से आसू झलक गए। उन्होंने कहा कि अगली बार और मेहनत करेगी, 28 में गोल्ड जरूर जीतेगी। फोगाट ने कहा कि वह संगीता को भी तैयारी करवाएंगे और ओलंपिक में भेजेंगे। बता दें कि फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जाएगा।