अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Agra Viral Video: सुबह-सुबह टहलने निकली महिला की सलवार खींचकर घसीटते हुए ले गए छह खूंखार कुत्ते कैमरे में कैद

06:09 PM Dec 26, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

आगरा: आगरा में एक खौ़फनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 5-6 कुत्तों का झुंड एक महिला पर हमला कर देता है। यह वीडियो काफी विचलित करने वाला है। महिला सुबह-सुबह टहलने निकली थी जब कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे एक प्लॉट तक घसीटते ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो कुत्तों के खौ़फ को दिखाती है।

Advertisement

बूढ़ी महिला पर हमला

Advertisement

भारत समाचार नामक एक्स हैंडल पर वायरल हुए इस वीडियो के अनुसार, यह घटना आगरा के ईदगाह कटघर कॉलोनी की है, जहां एक महिला पर कुत्तों ने हमला किया। महिला पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह टहलने निकली थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई कुत्ते महिला के कपड़े खींचते हुए उसे एक खाली प्लॉट की ओर घसीटते हैं। महिला खुद को बचाने की बहुत कोशिश करती है, लेकिन कुत्तों के हमले के सामने वह बेबस नजर आती है।

Advertisement

महिला की बचाई गई जान

Advertisement

महिला को समय रहते बचाया गया, लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गई हैं। इस वीडियो ने न केवल आगरा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी डर और घबराहट पैदा कर दी है। फिलहाल, महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह वीडियो किसी को भी विचलित कर सकता है, क्योंकि इसमें कुत्तों के हमले की डरावनी तस्वीरें हैं।

Advertisement
Tags :
AgraAgra newsAgra viral videoCCTV footagedangerous dogsdog attackdogs dragging womanEidhgah Khatgharelderly womanshocking incidentshocking videostray dogsviral videowoman attacked by dogswoman injuredwoman rescuedआगराआगरा वायरल वीडियोआगरा समाचारआवारा कुत्तेईदगाह कटघरकुत्ते महिला को खींचते हुएकुत्तों का हमलाखतरनाक कुत्तेबुजुर्ग महिलामहिला को बचाया गयामहिला घायलमहिला पर कुत्तों का हमलावायरल वीडियोविचलित करने वाली घटनासीसीटीवी फुटेजहैरान करने वाला वीडियो
Advertisement
Next Article