हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा पहुंचे एआईओसीडी aiocd  के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित गर्ग  दवा व्यवसायियों ने किया भव्य स्वागत

अल्मोड़ा पहुंचे एआईओसीडी(AIOCD) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, दवा व्यवसायियों ने किया भव्य स्वागत

11:05 AM Aug 01, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

AIOCD National Treasurer Amit Garg reached Almora, drug businessmen gave him a grand welcome

Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2024— ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट(AIOCD ) के नव निर्वाचित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित गर्ग का अल्मोड़ा पहुंचने पर दवा व्यवसायियों ने भव्य स्वागत किया।

Advertisement


श्री गर्ग पूर्व में उतरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ (UVAM ) में महासचिव के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
उनके राष्ट्रीय स्तर में इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने से दवा व्यवसायियों में खुशी जताई और पदभार ग्रहण के बाद अल्मोड़ा नगर में आगमन पर उनका अल्मोड़ा तथा रानीखेत के दवा व्यवसायियों के द्वारा स्वागत समारोह किया गया।

Advertisement


उनके सांथ प्रांतीय अध्यक्ष बीएस मनकोटी, उधमसिंह नगर से समीर चतुर्वेदी और हरिद्वार से अजय गर्ग ने स्वागत सभा के दौरान हुए विचार विमर्श में दवा व्यवसायियों को अपने व्यवसाय में आ रही कई परेशानियों के निराकरण हेतु सुझाव दिए । सभी ने निर्भीक रूप से अपने व्यवसाय में दैनिक रूप से साफ स्वच्छ छवि के सांथ चलाने के सुझाव दिए। सभा मे नगर अध्यक्ष आसिष वर्मा, कोषाध्यक्ष राघव पंत, सचिव गिरीश उप्रेती,कस्तूरी लाल,दीप चंद वर्मा, चंदन मेर, देवेश पंन्त,ललित मोहन भट्ट, प्रकाश साह सहित रानीखेत के कई दवा व्यवसायी उपस्थित रहे।

Advertisement
×