उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित। बताया जा रहा है कि ज़मीन पर क्रैश होते ही विमान में आग लग गई। यह घटना आगरा के कागारौल के सोंगा गांव में घटी। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन के लोग पहुंचे।रक्षा अधिकारियों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के पायलट समेत दो लोगों ने खेत में कूदकर जान बचाई। उन्होंने बताया कि मिग-29 लड़ाकू विमान में आग लगी थी। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। घटनास्थल से मिली तस्वीरों में जलते हुए फाइटर जेट के पास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि मिग-29 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना से पहले पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहा था। बस्ती से दूर खेत में गिरा राहत की बात रही कि विमान आगरा के बस्ती वाले इलाके में नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विमान एक खेत में गिरा, जिसके बाद उसमें आग गई। मिग-29 लड़ाकू विमान कई सालों से सेना में अपने सेवा दे रहे हैं। सरकार इन विमानों को धीरे-धीरे रिटायर भी कर रही है। सितंबर में बाड़मेर में क्रैश हुआ था मिग-29 इस साल सितंबर में राजस्थान के बाड़मेर में भी सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में भी पायलट खुद को बचाने में सफल रहे थे। विमान में तकनीकी खराबी होने की वजह से ये हादसा हुआ था। घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश भी दिए गए थे। राहत की बात रही थी कि यह हादसा भी शांत क्षेत्र में हुआ था जहां आसपास कोई बस्ती नहीं थी।