अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

दिल्ली में हवा हुई जहरीली, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

03:38 PM Oct 21, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

अक्टूबर महीने का दूसरा पखवाड़ा आते ही दिल्ली की हवा दिन-ब-दिन जहरीली होती जा रही है, जहरीली हवा के कारण दिल्ली आ रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए लोग मास्क का यूज कर रहे है।

Advertisement


एक खबर के अनुसार अमेठी से आए सिमरनजीत सिंह, ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उनकों जुकाम, बुखार और खांसी की समस्या भी हो रही है, इसलिए उन्होंने मास्क पहना हुआ है। वो अमेठी से गुरुद्वारा दर्शन के लिए आए थे, लेकिन दिल्ली की हवा देखकर उनका मन दुखी हो गया।

Advertisement


बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार फिलहाल 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान के तहत काम कर रही है। लेकिन इन सबके बावजूद दिल्ली की हवा "खराब" कैटेगरी की श्रेणी में है। उदाहरण के दिल्ली के पटपड़गंज का एक्यूआई 290, ओखला फेज-2 का 250, आनंद विहार का 445 और विवेक विहार का 300 दर्ज किया गया है।

Advertisement


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 7 अक्टूबर से एंटी डस्ट अभियान शुरू किया गया है, जिसमें अब तक 523 टीमों ने 2764 कंस्ट्रक्शन साइट्स का निरीक्षण ​​करते हुए कहा कि इन पर 17.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस अभियान की निगरानीग्रीन वॉर रूम से की जा रही है, और 14 नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

Advertisement


दिल्ली में इसके अलावा, ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-1) भी लागू किया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर एक अहम बैठक कर इसके उपायों पर चर्चा की। दिल्ली सरकार ने नागरिकों से पटाखे न जलाने की अपील की है। साथ ही प्रदूषण से जुड़ी कोई समस्या दिखने पर, तो तुरंत ग्रीन दिल्ली ऐप पर जानकारी देने की भी अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article