महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ का ऐलान अब कर दिया गया है। 5 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।हालांकि अभी भी नए मुख्यमंत्री को लेकर कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है। पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी लीडर अजीत पवार का कहना है कि महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा। पवार का यह दवा शिवसेना नेता व कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सारे दावों पर विराम लग रहा है।क्या है अजीत पवार का दावा?नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व महायुती गठबंधन के नेता अजित पवार का कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भाजपा से ही होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में महायुति की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। शिवसेना और एनसीपी के डिप्टी सीएम होंगे सरकार देर से बनाए जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि पहली बार नहीं है कि सरकार बनने में देरी हुई है 1999 में भी सरकार गठन में कई महीने लग गए थे।चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी सरकार का गठन नहींमहाराष्ट्र चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया है। महायुति को प्रचंड बहुमत मिला लेकिन की रूपरेखा तीनों दल बीजेपी-एनसीपी-शिवसेना अभी तय नहीं कर सकी है। अमित शाह के साथ सीएम एकनाथ शिंदे-डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-डिप्टी सीएम अजीत पवार की कई घंटे की मीटिंग के बाद भी गतिरोध खत्म नहीं हो सका है। अमित शाह इस ए मीटिंग के बाद अगले दिन मुंबई में बुलाई गई विधायक दल की मीटिंग को रद्द कर दिया गया।बीजेपी ने शपथ ग्रहण की तारीख का किया ऐलानउधर, शनिवार को बीजेपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ऐलान कर दिया कि महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया गया है। समारोह का आयोजन आजाद मैदान में किया गया है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे लेकिन आधिकारिक रूप से कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा।शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान करते हुए बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने बताया कि शपथ में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।