For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
आरोप   2 साल पहले हुई हत्या  आज तक नहीं मिला डेथ सार्टिफिकेट  प्रमाण पत्र के अभाव में विधवा पेंशन का फार्म भी नहीं भर पा रही मृत‌क जगदीश की पत्नी

आरोप:: 2 साल पहले हुई हत्या, आज तक नहीं मिला डेथ सार्टिफिकेट, प्रमाण पत्र के अभाव में विधवा पेंशन का फार्म भी नहीं भर पा रही मृत‌क जगदीश की पत्नी

10:08 PM Sep 23, 2024 IST | editor1
Advertisement

Allegation: Murder took place 2 years ago, death certificate not received till date

Advertisement

अल्मोड़ा:: उपपा के दलित नेता जगदीश की अंतर्जातीय विवाह के चलते 1 सितंबर 2022 को भिकियासैंण के पास सुनियोजित रूप से अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई थी ।

Advertisement


आरोपी जेल में हैं लेकिन परिजनो का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की तमाम कार्यवाहियों, पोस्टमार्टम के बावजूद पिछले 2 वर्षों से जगदीश के परिजनों को उसका मृत्यु प्रमाण पत्र ज़ारी नहीं किया जा रहा है।

Advertisement


अपने भाई दिलीप के साथ अल्मोड़ा आई गंगा ने आज बताया कि वे पिछले दो वर्षों से अपने मृतक भाई जगदीश के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए तहसील, एसडीएम, जिलाधिकारी कार्यालय एवं अस्पताल के चक्कर काट चुकी हैं लेकिन पूरी सरकारी मशीनरी उन्हें गुमराह कर रही है।


जगदीश की बहन गंगा ने बताया कि वे तमाम संबंधित कार्यालयों में दर्जनों बार चक्कर लगाकर प्रार्थना पत्र व शपथ पत्र भी पेश कर चुकी हैं और लगातार फोन करते करते भी थक गए हैं लेकिन सरकार में कहीं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। मृतक जगदीश के परिजनों का कहना है कि मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने के कारण हर जगह कानूनों अड़चनें आ रही हैं।


कहा कि जगदीश की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को रोज़गार देने की बात उठी थी पर रोज़गार की कौन कहे? आज उनकी विधवा को अपने अबोध बच्चे के लालन पालन के लिए विधवा पेंशन के फॉर्म भरने के लिए भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है जिससे उनका परिवार आहत है।

इधर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि यदि इस मामले में तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र ज़ारी नहीं किया गया तो इस मामले को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
×