For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा स्टेडियम में हुए सुधारीकरण कार्यों में अनियमितता के आरोप, मंत्री से शिकायत दिया ज्ञापन

04:18 PM Sep 01, 2024 IST | editor1
अल्मोड़ा स्टेडियम में हुए सुधारीकरण कार्यों में अनियमितता के आरोप  मंत्री से शिकायत दिया ज्ञापन
Advertisement
Advertisement

Allegations of irregularities in the improvement works done in Almora Stadium, memorandum given complaint to the minister

Advertisement

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों ने स्थानीय‌ स्टेडियम में हुए सुधारीकरण कार्यों में अनियमितता के आरोप लगाए हैं।

Advertisement


विनीत बिष्ट,भैरव गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, मुकेश लटवाल, पंकज बिष्ट, निखिलेश बिष्ट, चंदन लटवाल, रोहित साह, विजय चौहान, यश साह आदि ने कार्यों के जॉंच की मांग उठाई और खेल मंत्री को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड सरकार और आप लगातार खेलो के जो कार्य कर रहे है वो स्वागत योग्य है ।

Advertisement

इसी क्रम में अल्मोड़ा के खेल मैदान के लिए भी 4.29 करोड़ का बजट आवंटित कर इसे विकसित करने हेतु दिया, लेकिन वर्तमान में हुए कार्य से ऐसा लगता है कि इस बजट का सदुपयोग नही हुआ है, खेल मैदान में लगी घास, मैदान का हुआ समतलीकरण ये महसूस करा रहा है कि कही न कही इसमें भारी अनियमितता हुई है।


कहा कि 23 जुलाई को उद्घाटन होने के बाद केवल एक महीने में इसकी दीवारों का रंग निकलने लगा है, दर्शक दीर्घा निर्माण में भी गड़बड़ी दिख रही है , वही क्रिकेट के लिए बनी पिच भी अनियमितता का शिकार हुई है, और ऐसा लगता है कि पैसों की बंदरबाट हुई है जिससे स्थानीय खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में भारी रोष है।

Advertisement
Tags :
×