For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा हादसे से पूरे राज्य में शोक की लहर  शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस

अल्मोड़ा हादसे से पूरे राज्य में शोक की लहर, शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस

03:42 PM Nov 05, 2024 IST | editor1

अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। वहीं इस हादसे में घायल हुए 27 लोगों का प्रदेश के अलग-अलग हॉस्पिटलों में इलाज दिया जा रहा है। जिसमें से कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं इस हादसे के बाद धामी सरकार ने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कल्चरल प्रोग्राम और योजनाओं के लोकार्पण जैसे कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

Advertisement

Advertisement

उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मंगलवार पांच नवंबर को पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अल्मोड़ा बस हादसे पर कई सवाल किए। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि इस तरह को घटनाएं दोबारा न हों, इसको लेकर समीक्षा की जा रही है। क्रैश बैरियर लगाने की भी समीक्षा की जा रही ह। कुमाऊं कमिश्नर अल्मोड़ा बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कर रहे हैं।

Advertisement

इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि उन पुलिस चौकियों से भी पूछताछ की जा रही है, जहां-जहां से बस ओवरलोड होकर निकली है। जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ जहां व्यवस्थाओं की कमी है, उनको दूर किया जाएगा। फिलहाल तो सरकार का फोकस घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार कराना है। इसके लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भी जिलाधिकारी मिलेंगे। सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी।

Advertisement
×