हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  भारत स्काउट  गाइड स्थापना दिवस मनाया

अल्मोड़ा: भारत स्काउट/ गाइड स्थापना दिवस मनाया

02:51 PM Nov 08, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Bharat Scout/Guide Foundation Day celebrated

Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा: एडम्स बालिका इन्टर कॉलेज व विवेकानंद बालिका इन्टर कॉलेज में संयुक्त रूप से चल रहे पांच दिवसीय स्काउट / गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर तथा तृतीय सोपान शिविर के द्वितीय दिवस में भारत स्काउट /गाइड स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ बड़े धूम - धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई (स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है)।

Advertisement


स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी और विशिष्ठ अतिथि स्काउट /गाइड संस्था जनपद अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव थे।

Advertisement


अपने उद्बोधन में श्री तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड भारत स्काउट / गाइड संस्था के तत्वावधान में अल्मोड़ा में चल रहे इस शिविर में सम्मिलित होकर वह अपने आप को बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट - गाइड संस्था का अपने आप में बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है और संस्था ने विभिन्न शिविरों तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से समय - समय पर समाजसेवा, देशसेवा, कर्तव्यपरायणता, जनजागरुकता, पर्यावरण संरक्षण आदि के क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया है और राष्ट्र के लिए चरित्रवान नागरिकों का निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने शिविर के अनुशासन एवम् दैनिक गतिविधियों की भूरि - भूरि प्रशंशा की और शिविरार्थियों से आवाह्न किया की वे चरित्रवान और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनकर अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे। श्री तिवारी ने स्काउट हट चौघानपाटा अल्मोड़ा में पाकशाला तथा भंडार कक्ष निर्माण हेतु विधायक निधि से अतिशीघ्र धनराशि प्रदान करने की घोषणा की।
इससे पहले स्काउट - गाइड संस्था जनपद अल्मोड़ा की और मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथि तथा अन्य अतिथियों को बैज लगाकर, स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिविरार्थियों द्वारा स्वागत गीत,सरस्वती वंदना,देशभक्ति गीत,जनचेतना गीत,लोकगीत,लोकनृत्य सहित विभिन्न रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं।
शिविर संयोजक व प्रधानाचार्य गोदावरी चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिला स्काउट कमिश्नर दिगंबर फुलोरिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग और मार्गदर्शन की अपील की गई।
शिविर में प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट बीरेंद्र सिंह बिष्ट,प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड अंजली चंदोला,एल०ओ०इ०स्काउट पूरन सिंह अलमिया, कैलाश जोशी, एल०ओ० इ० गाइड अनुराधा पाण्डे,जिला संगठन आयुक्त गाइड सरिता कुल्याल,जिला प्रशिक्षण आयुक्त जगन्नाथ गोस्वामी, प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह खड़ायत,रमेश लाल वर्मा,शेर राम टम्टा,गुरुदेव जोशी,धर्मवीर रावत,गरिमा किरौला, मीनाक्षी जोशी,कल्पना धामी,शांति रतूड़ी, दीप्ति दयाराकोटी, गायत्री बिष्ट, मंजू बोरा, नंदा भाकुनी, भास्कर पाण्डे, हरीश लाल, बालकृष्ण, पंकज भट्ट, भुवन जोशी, मनोज कुमार , कमल बिष्ट आदि प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में 350 शिविरार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
शिविर का समापन समारोह 9 नवंबर को आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक व सहायक मुख्यायुक्त स्काउट चंदन सिंह बिष्ट करेंगे।

Advertisement

Advertisement
×