निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही हैं।अल्मोड़ा नगर निगम सीट में मेयर पद अब ओबीसी आरक्षित कर दिया गया हैं।
Advertisement
पहले ये सीट महिला आरक्षित थी,हल्द्वानी सीट पहले ओबीसी आरक्षित थी जिसे बदलकर अनारक्षित कर दिया गया हैं। माना जा रहा है कि हल्द्वानी मेयर सीट में समायोजन के चलते अल्मोड़ा मेयर सीट को ओबीसी आरक्षित कर दिया गया हैं।
Advertisement
नगर निगम
महापौर पद का आरक्षण
देहरादून
अनारक्षित
ऋषिकेश
अनुसूचित जाति
हरिद्वार
अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
रुड़की
महिला
कोटद्वार
अनारक्षित
श्रीनगर
महिला
रुद्रपुर
अनारक्षित
काशीपुर
अनारक्षित
हल्द्वानी
अनारक्षित
पिथौरागढ़
महिला
अल्मोड़ा
अन्य पिछड़ा वर्ग
पहले ये सीट महिला आरक्षित थी,हल्द्वानी सीट पहले ओबीसी आरक्षित थी जिसे बदलकर अनारक्षित कर दिया गया हैं। माना जा रहा है कि हल्द्वानी मेयर सीट में समायोजन के चलते अल्मोड़ा मेयर सीट को ओबीसी आरक्षित कर दिया गया हैं।