अल्मोड़ा बस हादसा: सीएम धामी घायलो का हाल जानने जाएंगे रामनगर
अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के कुपी क्षेत्र में सोमवार को हुए भयंकर बस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद, पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और रामनगर अस्पताल में भर्ती करवाया।
हादसे में 28 की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 8 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल 3 यात्रियों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है। इधर इस इस दुखद घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि यह बस गढ़वाल मोटर्स की थी, जो हर रोज की तरह गोलीखाल से यात्रियों को लेकर रामनगर की ओर जा रही थी। इस यात्रा के दौरान बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि 42 सीटर इस बस में 60 यात्री सवार थे।
यह बस कूपी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भयावह दुर्घटना के बाद सवारियों की चीख-पुकार से आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तत्काल राहत कार्य में जुट गए।अल्मोड़ा के डीएम कुमार पांडेय ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। कहा कि जांच के बाद ही इसकी असली वजह सामने आ सकेगी।