अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा बस हादसा: सीएम धामी घायलो का हाल जानने जाएंगे रामनगर

02:07 PM Nov 04, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के कुपी क्षेत्र में सोमवार को हुए भयंकर बस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद, पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और रामनगर अस्पताल में भर्ती करवाया।

Advertisement


हादसे में 28 की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 8 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल 3 यात्रियों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है। इधर इस इस दुखद घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।

Advertisement


कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि यह बस गढ़वाल मोटर्स की थी, जो हर रोज की तरह गोलीखाल से यात्रियों को लेकर रामनगर की ओर जा रही थी। इस यात्रा के दौरान बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि 42 सीटर इस बस में 60 यात्री सवार थे।

Advertisement


यह बस कूपी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भयावह दुर्घटना के बाद सवारियों की चीख-पुकार से आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तत्काल राहत कार्य में जुट गए।अल्मोड़ा के डीएम कुमार पांडेय ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। कहा​ कि जांच के बाद ही इसकी असली वजह सामने आ सकेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article