हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उज्ज्वल स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आम सभा बांटा गया 3 लाख से अधिक का लाभांश

उज्ज्वल स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आम सभा,बांटा गया 3 लाख से अधिक का लाभांश

06:19 AM Dec 25, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

हवालबाग (अल्मोड़ा): कल यानि 24 दिसंबर 2024 को उज्जवल स्वायत्त सहकारिता, धामस, मटेला, हवालबाग की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई।इस मौके पर सर्वाधिक व्यवसाय करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के साथ ही 3 लाख रूपये से अधिक का वार्षिक लाभांश भी वितरित किया गया।

Advertisement


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी, दिवेश शाशनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने सहकारिता की प्रगति की सराहना की और तकनीकी, प्रशिक्षण, व अन्य व्यावसायिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement


इस दौरान बताया गया कि उज्ज्वल स्वायत्त सहकारिता का वार्षिक टर्नओवर ₹70.50 लाख रहा। वही 2017-18 से लेकर अब तक सहकारिता ने ₹9.50 करोड़ का टर्नओवर किया है, जिसमें ₹85 लाख का शुद्ध लाभ हुआ है। सहकारिता ने कुल मिलाकर अब तक इस लाभ में से अब तक कुल ₹27.50 लाख का लाभांश अपने सदस्यों में वितरित किया है।

Advertisement


सहकारिता के वार्षिक टर्नओवर ₹70.50 लाख में से ₹3,20,215 का लाभांश भी सदस्यों के बीच में वितरित किया गया। वही सर्वाधिक व्यवसाय करने वाले बीओडी सदस्यों को सम्मानित किया गया।सर्वाधिक व्यवसाय करने वालों में तुलसी कनवाल पहले पार्वती बिष्ट दूसरे और रेनू बिष्ट तीसरे स्थान पर रही। वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्पादक समूहों को भी सम्मानित किया गया। इसमें अंकुर उत्पादक समूह तलाड़ को पहला,दीप उत्पादक समूह, रैलाकोट को दूसरा और सुनन्दा उत्पादक समूह, रैखोली को तीसरा पुरस्कार मिला।

Advertisement


इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक-रीप राजेश मठपाल, सहायक खंड विकास अधिकारी-हवालबाग, सहायक प्रबंधक-संस्थाएं एवं समावेशन व सेल्स-रीप, विकासखंड रीप टीम, सीएलएफ स्टाफ, सहकारिता की अध्यक्षा, सचिव, कोषाध्यक्ष, और बीओडी के सभी सदस्यों के साथ ही सहकारिता से जुड़े 360 सहकारिता सदस्य मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता सहकारिता की अध्यक्ष कमला लटवाल ने की।

Advertisement
×