हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  पेटशाल के पास खाई में गिरी कार

अल्मोड़ा: पेटशाल के पास खाई में गिरी कार

11:11 AM Nov 12, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Car fell into ditch near Petshal

Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा: हल्द्वानी से जागेश्वर जा रही एक कार यहां पेटशाल के पास खाई में गिर गई।
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल 112 द्वारा सूचना दी गयी है कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में पेटशाल के पास एक वाहन के खाई में गिरने की सूचना दी गयी है।
सूचना के क्रम में कालर द्वारा बताया गया कि वाहन में 4 लोग सवार है जो घायल हुए है स्थानीय लोगो द्वारा घायलों को निकाला जा रहा है। थाना धौलछीना की टीम व नायब तहसीलदार तथा राजस्व उपनिरीक्षक मौके को रवाना हो गए है।
नायब तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त वाहन हलद्वानी से जागेश्वर मंदिर को जा रहा था जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे 2 व्यक्तियो को कोई चोट नही है तथा 2 व्यक्तियो को हल्की चोट आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु विवेकानंद धर्माथ चिकित्सालय पेटशाल ले जाया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement