For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा   कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक का एलान गैस गोदाम सड़क को लेकर अब ईई कार्यालय में करेंगे अनशन  एक सप्ताह की मोहलत दी

अल्मोड़ा:: कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक का एलान,गैस गोदाम सड़क को लेकर अब ईई कार्यालय में करेंगे अनशन, एक सप्ताह की मोहलत दी

12:54 PM Sep 18, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Congress leader Bittu Karnataka announced that he will now go on hunger strike in EE office regarding the gas warehouse road, one week's time given

Advertisement

अल्मोड़ा : कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग में गिरी दीवार एवं सड़क का अविलंब सुधार नही होने पर लोनिवि ईई कार्यालय में अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। उन्होंने साफ किया कि जनता के साथ इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ व्यापक जनआंदोलन भी किया जायेगा।

Advertisement

जारी एक बयान में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा नगर का गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग लगातार विगत कई सालों से बदहाली का दंश झेल रहा है।इसके सुधारीकरण की मांग को लेकर उनके द्वारा दो माह पूर्व उक्त सड़क में धरना भी दिया गया था एवं धरना स्थल पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त भी किया गया था कि सड़क सुधारीकरण के लिए धनराशि अव मुक्त हो गई है और शीघ्र ही सड़क सुधारीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया ​कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर आकर धरने में बैठकर जनता के बीच में वादा करके तो चले गए लेकिन उसके बाद ऐसा प्रतीत होता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सो चुके हैं। सड़क का सुधारीकरण करना तो दूर बरसात में जो सड़क की दीवारें गिरकर रोड पर पड़ी है उनका सुधारीकरण तक लोक निर्माण विभाग नहीं कर पाया।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उन टूटी दीवारों का मुआयना करना तक उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि अब यदि एक सप्ताह के भीतर गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग के सुधारीकरण का कार्य,लिंक मोटर मार्ग में गिरी दीवारों के सुधारीकरण का कार्य,मार्ग की सुरक्षा रेलिंग का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो वह लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता के कार्यालय में अनशन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।

Advertisement
×