अल्मोड़ा:: स्कूल से घर को लौट रहे गुमशुदा शिक्षक का 4 दिन बाद शव मिला
Almora: Dead body of missing teacher returning home from school found after 4 days
अल्मोड़ा:: 4 दिन से गुमशुदा चल रहे अल्मोड़ा निवासी शिक्षक का शव बरामद हो गया है।
लंबे सर्च अभियान के बाद पुलिस ने गुमशुदा संजय कुमार टम्टा का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे ग्राम खसपड गधेर में स्कूटी सहित बरामद किया।
पुलिस टीम द्वारा लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर रस्सियों,स्ट्रेचर से शव को सड़क तक लाया गया । 13 सितंबर को संजय कुमार टम्टा उम्र 35 वर्ष पुत्र खीम राम टम्टा निवासी धारानौला अल्मोड़ा हाल तैनाती मकड़ाऊं में अध्यापक जो मकड़ाऊं से अल्मोड़ा के लिए निकले थे ।
घर नही पहुंचने पर थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना दन्या पुलिस टीम द्वारा दो दिन लगभग 20 घंटों तक मकडा़ऊ से पनुवानौला लगभग 30 किलोमीटर सर्च अभियान चलाया।
सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को गुमशुदा संजय कुमार टम्टा का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे ग्राम खसपड गधेर में स्कूटी सहित मिला। पुलिस टीम द्वारा लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर रस्सियों,स्ट्रेचर से शव को सड़क तक लाया गया ।
शव का पंचायतनामा भरकर शव पीएम हेतू मोर्चरी अल्मोड़ा भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया बरसाती नाले की चपेट में आने से दुर्घटना होना प्रतीत होता है।