For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा   स्कूल से घर को लौट रहे गुमशुदा शिक्षक का 4 दिन बाद शव मिला

अल्मोड़ा:: स्कूल से घर को लौट रहे गुमशुदा शिक्षक का 4 दिन बाद शव मिला

03:25 PM Sep 17, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Dead body of missing teacher returning home from school found after 4 days

अल्मोड़ा:: 4 दिन से गुमशुदा चल रहे अल्मोड़ा निवासी शिक्षक‌ का शव बरामद हो गया है।

Advertisement


लंबे सर्च अभियान के बाद पुलिस ने गुमशुदा संजय कुमार टम्टा का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे ग्राम खसपड गधेर में स्कूटी सहित बरामद किया।

Advertisement


पुलिस टीम द्वारा लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर रस्सियों,स्ट्रेचर से शव को सड़क तक लाया गया ‌। 13 सितंबर को संजय कुमार टम्टा उम्र 35 वर्ष पुत्र खीम राम टम्टा निवासी धारानौला अल्मोड़ा हाल तैनाती मकड़ाऊं में अध्यापक जो मकड़ाऊं से अल्मोड़ा के लिए निकले थे ।

Advertisement


घर नही पहुंचने पर थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना दन्या पुलिस टीम द्वारा दो दिन लगभग 20 घंटों तक मकडा़ऊ से पनुवानौला लगभग 30 किलोमीटर सर्च अभियान चलाया।


सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को गुमशुदा संजय कुमार टम्टा का शव आरतोला के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे ग्राम खसपड गधेर में स्कूटी सहित मिला। पुलिस टीम द्वारा लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर रस्सियों,स्ट्रेचर से शव को सड़क तक लाया गया ‌।


शव का पंचायतनामा भरकर शव पीएम हेतू मोर्चरी अल्मोड़ा भेज दिया गया है।
पुलिस‌ के अनुसार प्रथम दृष्टया बरसाती नाले की चपेट में आने से दुर्घटना होना प्रतीत होता है।

Advertisement
×