For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा:: एसएसबी स्वयं सेवकों का उपयोग वाइब्रेंट विलेज योजना में करने की मांग

08:15 AM Sep 06, 2024 IST | editor1
अल्मोड़ा   एसएसबी स्वयं सेवकों का उपयोग वाइब्रेंट विलेज योजना में करने की मांग
Advertisement

Almora: Demand to use SSB volunteers in Vibrant Village Scheme

Advertisement

अल्मोड़ा 5 सितंबर :: एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि एक लंबी अवधि तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहायक रहे एसएसबी स्वयं सेवकों का उपयोग सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाई जा रही बाइब्रेंट विलेज योजना में किया जाये।

Advertisement

Advertisement


पत्र में कहा गया है कि केन्द्र सरकार इस योजना को आईटीबीपी और एसएसबी के माध्यम से चला रही है तथा करोड़ों रूपये खर्च कर रही किन्तु उसमें एसएसबी स्वयं सेवकों का उपयोग नहीं किया जा रहा है जबकि स्थानीय एसएसबी स्वयं सेवकों का उपयोग कर इसका अधिक लाभ लिया जा सकता है।

Advertisement


उन्होंने पत्र में लिखा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा सीमावर्ती गांवों के लिए ही एक हिम प्रहरी योजना स्वीकृति हेतु केन्द्र सरकार को भेजी है जिसमें गुरिल्लों के समायोजन की बात भी कही गयी है इसलिए इस योजना को केंद्र सरकार शीघ्र स्वीकृति दे।

डालाकोटी ने पत्र में यह भी कहा है सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व्यवस्था, आतंकवादी गतिविधियों को रोकने, बाहरी देशों से हो रही घुसपैठ आपसी वैमनस्य रोकने में एसएसबी स्वयं सेवक आज भी बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं, इसलिए एसएसबी स्वयं सेवकों को उनके क्षेत्रों में ही रोजगार देकर सरकार इन समस्याओं का समाधान निकाल सकती है जिससे पलायन रोकने में भी बड़ी सहायता मिलेगी।

Advertisement
×