Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2024- कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ बर्बरता के प्रति चहुंओर आक्रोश व्याप्त है।
अल्मोड़ा में डॉक्टरों ने ओपीडी बंद रख अपना विरोध दर्ज कराया, इस दौरान डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन के चलते सेवाएं भी बाधित रही। हॉंलाकि आकस्मिक सेवाएं फिलहाल जारी रखीं हैं।
इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग तथा इसके अधीन आने वाले समस्त चिकित्सा इकाइयों में 24 घंटे की हड़ताल पर चिकित्सक एवं समस्त कर्मचारी
कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुराचार, हत्या के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग व धरने पर बैठे चिकित्सकों पर हमले व तोड़फोड़ के विरोध में देशव्यापी हड़ताल के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग एवं ब्लॉक हवालबाग के समस्त चिकित्सा ईकाइयों के चिकित्सक और स्टाफ हड़ताल पर रहा l कार्य बहिष्कार व काली पट्टी बाध कर विरोध जताया और ओपीडी कार्य ठप रखा।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन तिवारी, डॉक्टर सना अंसारी, डॉ संजय भंडारी, डॉ एफ.एस. खम्पा, डॉ लीनुका रौकली, डॉक्टर तनुजा नगरकोटी, तारा सिंह, चम्पा, के.के. भारद्वाज, योगेश भट्ट, गीता, नरेंद्र सिंह भाकुनी, गायत्री बिष्ट, ममता आर्य, दीपा दोसाद, नीता बिष्ट, आशीष कुमार, हितेश दुर्गापाल, देवेंद्र, हीरा सिंह, शंकर सिंह, विनीत, पूरन सिंह एवं अन्य समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में दिन में कार्यबहिष्कार करने के बाद डॉक्टर्स ने शाम को मार्च निकाला जो पूरे बाजार होते हुए चौघानपाटा पहुंचा, यहां तक सभी प्रदर्शनकारी मौन रहते हुए हाथों में मोबाइल के टार्च जलाते हुए पहुंचे, पीएमएस डॉ. एचएस गड़कोटी, डॉ. इन्दू पुनेठा, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जेसी दुर्गापाल सहित कई डॉक्टर मौजूद थे।