हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा   दुगालखोला में गौरा  महेश्वर महोत्सव की धूम  बिरुड़ा भोग के बाद आयोजित हुआ सुंदरकांड

अल्मोड़ा:: दुगालखोला में गौरा- महेश्वर महोत्सव की धूम, बिरुड़ा भोग के बाद आयोजित हुआ सुंदरकांड

07:28 PM Aug 27, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Almora: Gaura-Maheshwar Mahotsav celebrated in Dugalkhola, beautiful incident happened after Biruda Bhog

Advertisement

अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2024- दुगालखोला अल्मोड़ा में गौरा (पार्वती) और महेश्वर (शिवजी) महोत्सव जारी है।

Advertisement


बीते दिवस दुबड़े की की पूजा के साथ गौरा महेश्वर को गोदी में झुलाया गया एवं गीत झोड़ा गायन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Advertisement

Almora: Gaura-Maheshwar Mahotsav celebrated in Dugalkhola


मंगलवार की प्रातः देवी माँ को बिरूड़ का भोग लगाया गया प्रसाद के रुप में वितरित किये गये तत्पश्चात् सुन्दर काण्ड का पाठ महिलाओं ने सम्पन्न किया।


बुधवार को अपराह्न 3 बजे डोला देवी मंदिर दुगालखोला में विसर्जित किया जायेगा गौरा महेश्वर की मूर्ति को टोकरी में महिलाओं द्वारा सिर में रखकर नाचते गाते हुए ले जाया जायेगा।


यह महोत्सव भगवती गुरूरानी जी की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर तारा भट्ट, कमला भट्ट, गीता पोखरिया, जन्नत गुरुरानी, कौशल्या पाण्डे, आशा पाण्डे, हेमा पाण्डे, भावना काण्डपाल, जानकी काण्डपाल, पूजा चन्द कमला भट्ट, षष्टी भट्ट, घनश्याम गुरुरानी, मोहन भट्ट, चन्द्र मणी भट्ट, कमला भट्ट, संगीता भट्ट, हेमा पाण्डे, खष्टी भट्ट, गीता जोशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं ने भाग लिया।

Advertisement