अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर निगम के हनुमान मंदिर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी वैभव पांडे ने नामांकन के तुरंत बाद रक्तदान कर एक मिसाल पेश की। चुनावी माहौल की गहमागहमी और नामांकन के अंतिम दिन उन्होंने मानवता को प्राथमिकता देते हुए यह सराहनीय कदम उठाया।वैभव पांडे अल्मोड़ा में सक्रिय रक्तदाताओं की टीम का हिस्सा हैं और नियमित रूप से रक्तदान कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर युवाओं से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। उनका मानना है कि रक्तदान जैसे नेक कार्य से लोगों की जान बचाई जा सकती है।वैभव पांडे छात्र संघ के महासचिव रह चुके हैं और पेशे से अधिवक्ता हैं। उनकी इस पहल को स्थानीय लोगों और युवाओं द्वारा खूब सराहा जा रहा है।