हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा   चौखुटिया के आदिग्राम फुलोरिया के कुलश्रेष्ठ बने पीसीएस अधिकारी

अल्मोड़ा:: चौखुटिया के आदिग्राम फुलोरिया के कुलश्रेष्ठ बने पीसीएस अधिकारी

11:49 AM Aug 31, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Almora: Kulshreshtha of Adigram Fuloria of Chaukhutia became PCS officer

Advertisement

अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2024— अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र के आदिग्राम फुलोरिया निवासी कुलश्रेष्ठ फुलोरिया उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारी बन गए हैं।

Advertisement


कुलश्रेष्ठ फुलोरिया उत्तराखंड राज्य सिविल सेवा के अपर पीसीएस 2021 में चयनित हुए हैं। उन्होंने मेहनत के बल पर सहायक गन्ना आयुक्त का पद प्राप्त किया है। तहसील चौखुटिया के छोटे से गांव आदिग्राम फुलोरिया में रहते हुए उन्होंने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है ।फुलोरिया ने अपनी मुख्य परीक्षा का साक्षात्कार हिन्दी माध्यम में दिया था।

Advertisement


कुलश्रेष्ठ की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के सरकारी स्कूलों में संपन्न हुई थी। इन्होंने 2012 में अपना हाई स्कूल और 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अपने क्षेत्रीय विद्यालयों से संपन्न की। इसके बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक किया तथा बाद में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।

इन्होंने पीसीएस 2021 के अतिरिक्त समीक्षा अधिकारी 2023 तथा पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।कुलश्रेष्ठ अपने परिवार में सबसे छोटे हैं। इनके पिताजी पूरन चंद्र फुलोरिया सीनियर फार्मेसी अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में कार्यरत हैं तथा माता ग्रहणी हैं। इनके बड़े भाई बैंक में कार्यरत हैं तथा दूसरे भाई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में कार्यरत हैं।


कुलश्रेष्ठ का परिवार इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहा है उनका कहना है की कड़ी मेहनत के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया है और आगे उनका लक्ष्य संघ लोक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करना है।
कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वह प्रतिदिन 6 से 7 घंटा नियमित पढ़ाई किया करते थे उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्वर्गीय दादा-दादी जी, माता- पिता, चाचा- चाची, ताऊ, भाई बहनों, दोस्तों तथा अन्य सभी परिवारजनों को दिया है। उनकी इस सफलता पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों में खुशी की लहर है।

Advertisement
Tags :
×