अल्मोड़ा: कृतार्थ भावना एकेडमी विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह हुक्का क्लब में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि त्रिभुवन गिरी महाराज और मोहन सिंह रौतेला के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का विषय ' द वाइब्रेंट कॉलर ऑफ़ इंडिया ' था जिसके तहत बच्चों ने अनेक राज्यों की प्रस्तुति दी जैसे कश्मीरी, पंजाबी, गुजरात का गरबा, बिहू, राजस्थानी आदि लोकनृत्यों की प्रस्तुती दी। रक्तबीज नृत्यनतिका और छोलिया ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में उत्तराखंड के जाने माने लोकगायक दीवान कनवाल भी मौजूद रहे।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना रौतेला ने अभिभावकों, शिक्षकों तथा सभी कर्मचारियों का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।